खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य पर सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में हुई चर्चा
लखनऊ, 17 जनवरी : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधान भवन में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण के लिये केन्द्र सरकार को सुझाव देने के उद्देश्य से प्रदेश स्तरीय मूल्य परामर्शदात्री परिषद की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमें खरीफ फसलों हेतु एमएसपी परामर्श इस आधार पर निर्धारित करना चाहिये, जिससे प्रदेश के किसानों का अधिक से अधिक हित तथा लाभ हो। इस दौरान मूल्य परामर्शदात्री परिषद के सदस्यों के आपसी परामर्श से खरीफ सीजन की 10 फसलों धान सामान्य तथा ग्रेड-ए, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्द, मूंग, अरहर, मूँगफली, सोयाबीन तथा तिल हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मूल्य परामर्शदात्री परिषद के सदस्य सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, निदेशक कृषि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।