लखनऊ, 9 जनवरी : लखनऊ के चौक स्टेडियम में सातवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट आज खेला गया। पहले मैच के मुकाबले में युवा क्लब ने टेक्ट्रो फुटबॉल एकेडमी को (1–0) से हरा कर विजय प्राप्त की इस मैच में युवा क्लब की ओर से जतिन ने 24 मिनट में गोल किया।
इसी तरह दूसरे मैच में न्यू ब्वॉयज क्लब ने स्पोर्ट्स कॉलेज को (1–0) से हरा कर जीत हासिल की। न्यू ब्वॉयज की ओर से ध्रुव 35 वे मिनट में गोल किया। बता दें कि स्काई ब्ल्यू जर्सी में युवा क्लब की टीम है और ऑरेंज जर्सी में टेक्ट्रो फुटबॉल एकेडमी की टीम है ।
बता दें कि शुक्रवार 10 जनवरी को पहला मैच डिवाइन क्लब और उत्तर प्रदेश पुलिस के मध्य खेला जायेगा।