उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया है और कहा है कि इनमें होने वाली मौतों को रोकना एक चुनौती है। इनमें होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज रफ्तार यानी ओवरस्पीडिंग के कारण होती हैं। चालक दक्ष हो तब भी हादसा हो जाता है।
ऐसे में सीएम योगी ने निर्णय लिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाएंगे और उनके वाहन सीज किए जाएंगे। हर वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। इस बारे में जागरूकता और प्रवर्तन दोनों की कार्रवाई की जाएगी। पहले जागरूक किया जाएगा फिर उल्लंघन होने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी और उसके बाद भी यदि नियमों का फिर उल्लंघन किया जाता है तो ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों को न्यूनतम करने के लिए सभी उपाय किए जाएं। मुख्यमंत्री के निर्देश स्थिति की गंभीरता को स्पष्ट करते हैं। यह एक तथ्य है कि सड़क दुर्घटनाओं का मामला दिन प्रतिदिन जटिल होता जा रहा है। आए दिन इनमें मौतों की खबरें आती रहती हैं जिनमें अधिकतर घटनाएं तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने से होती हैं।
कई हादसे नशे में वाहन चलाने से भी होते हैं। यह भी एक विडंबना है कि ज्यादातर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करना अपनी हेठी समझते हैं और ऐसा करने से रोकने पर बवाल और मारपीट करने के लिए आमादा हो जाते हैं। ऐसा करके वे दूसरों जान तो खतरे में डालते ही हैं, अपने जीवन को भी मुश्किल में डाल लेते हैं। सीएम योगी का निर्णय स्वागतयोग्य है और उम्मीद की जानी चाहिए कि इससे यूपी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
1 Comment
Hiya, I’m really glad I’ve found this information. Today bloggers publish only about gossips and internet and this is actually frustrating. A good web site with interesting content, this is what I need. Thanks for keeping this web-site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can’t find it.