एक कमरा जहां दोस्त हों, परिवार के लोग हों! वो करीबी लोग हों जिन्होंने एक दूसरे को लंबे समय से नहीं देखा। वो कई हफ्तों के बाद एक छत के नीचे हैं, गले मिल रहे हैं। एक.दूसरे को चूम रहे हैं और दोबारा एक साथ होने का जश्न मना रहे हैं। एक मेज के चारों ओर खड़े ये लोग अपनों से दोबारा मिलने का जश्न मना रहे हैं। वे घंटों एक साथ समय बिताते हैं। एक दूसरे के साथ हंसते हैं। खुशी से चिल्लाते हैं। एक.दूसरे को खाने के लिए प्लेट्स और चम्मच देते हैं और एक.दूसरे के लिए लाए तोहफे भेंट करते हैं। साल 2020 से पहले तक क्रिसमस कुछ इसी अंदाज में मनाया जाता था। क्रिसमस पोस्टकार्ड के लिए ऐसी ही तस्वीर हुआ करती थी। लेकिन कोरोना महामारी के दौर में इस तरह का आयोजन किसी सपने की तरह ही है।
इसी कारण विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आप संक्रमण से बचे रहना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ एक ही तरीका है कि आप व्यक्तिगत तौर पर उत्सव न मनाएं।
और अगर वे उत्सव मनाते हैं या फिर शामिल होते हैं तो बीबीसी ब्राजील ने जितने भी विशेषज्ञों का साक्षात्कार लिया उन सभी ने जोर देकर कहा कि संक्रमण का खतरा बिल्कुल भी नहीं रहेगा। ऐसा हो पाना असंभव है लेकिन ये जरूर है कि कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे इस खतरे को कम जरूर किया जा सकता है। संक्रमण का खतरा यूनिवर्सिटी ऑफ ब्राजील में इंफेक्टोलॉजिस्ट प्रोफेसर जुलियाना लापा कहती हैं,कई लोग कहते हैं कि मुझे सिर्फ खांसी है या सिर्फ नाक ही बंद है। अगर आपको कुछ भी असामान्य लग रहा है तो उस पर विचार करें और ऐसी स्थिति में जाने से बचें, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। हालांकि विशेषज्ञ तो यात्रा से बचने की ही सलाह देते हैं। अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं तो यह अपनी कार से करना ही बेहतर होगा।
इस तरह से आप हवाई अड्ड, हवाई जहाज, बस, बस स्टेशन और होटलों के रिसेप्शन की भीड़ के संपर्क में आने से बच जाते हैं। आदर्श तौर पर तो त्योहार या उत्सव अगर मनाया जा रहा है तो इसमें उन्हीं लोगों को शामिल होना चाहिए जो एक ही घर में रहते हैं। परिवारों से आएं। विशेषज्ञ भी जोखिम समूहों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हैं।
1 Comment
There may be noticeably a bundle to find out about this. I assume you made certain good points in options also.