उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद लखीमपुर खीरी में ड्रेजिंग साइट का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मंच से जनता से संवाद करते हुए
लखनऊ। सीएम योगी ने जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण की अभिनव पहल शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही, विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान, ऋण तथा आवास एवं ट्रैक्टर की चाबी का वितरण भी किया।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में लखीमपुर खीरी विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। शारदा नदी के चैनलाइजेशन से 400 गांवों को बाढ़ से राहत मिलेगी।









