योगी सरकार की नई पहल: सरकारी कार्यालयों के चक्कर से मिलेगी मुक्ति
27 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में CM YUVA ऐप और यूथ अड्डा सेंटर्स का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। यह ऐप मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (MYUVA) का हिस्सा है, जो युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस पहल के तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण, प्रशिक्षण, और व्यवसाय शुरू करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। यह ऐप उत्तर प्रदेश सरकार के MSME और निर्यात प्रोत्साहन विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लक्ष्य अगले 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
CM YUVA ऐप की विशेषताएं और लाभ
बता दें कि CM YUVA ऐप युवाओं को उद्यमिता की दिशा में सशक्त बनाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है:
ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज अपलोड: युवा घर बैठे ही MSME पोर्टल (https://msme.cmyuva.org.in) के माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र, और कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज आसानी से अपलोड किए जा सकते हैं, जिससे सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत खत्म हो जाती है।
- ब्याज मुक्त ऋण और सब्सिडी: 21 से 40 वर्ष की आयु के 8वीं पास युवा, जिनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र है, 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही परियोजना लागत का 10% (अधिकतम 50,000 रुपये) मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में मिलता है।
- प्रशिक्षण और मार्गदर्शन: ऐप के माध्यम से युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए 400 से अधिक परियोजना रिपोर्ट और 600 बिजनेस आइडिया उपलब्ध कराए गए हैं। विशेषज्ञ वार्ता, सप्लायर्स कनेक्ट, और प्रोजेक्ट रिपोर्ट जैसे संसाधन व्यवसाय की रणनीति और नवाचार में मदद करते हैं।
- यूथ अड्डा सेंटर्स: ये सेंटर्स प्रशिक्षण, परामर्श, और मार्गदर्शन के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करते हैं, जो युवाओं को MSME सेジョする में सहायता करते हैं।
- तकनीकी और मार्केटिंग सहायता: MSME चैम्पियनशिप इनिशिएटिव के तहत चयनित इकाइयों को तकनीकी कोर्स, रॉ मटेरियल, और मार्केटिंग सहायता दी जाएगी, जिससे 95 लाख MSME इकाइयों को लाभ मिलेगा।
खास बात: सरकारी कार्यालयों के चक्कर से मुक्ति
CM YUVA ऐप की सबसे उल्लेखनीय विशेषता यह है कि यह युवाओं को सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से बचाता है। पहले, ऋण और योजनाओं के लिए आवेदन करने में जटिल प्रक्रियाएं और कागजी कार्यवाही बाधा बनती थीं। अब इस ऐप के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण, दस्तावेज अपलोड, और आवेदन की स्थिति की रियल-टाइम निगरानी संभव है। MSME पोर्टल पर आधार-आधारित पंजीकरण और OTP सत्यापन के साथ आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है, जिससे युवा घर बैठे ही अपने व्यवसाय के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
बता दें कि CM YUVA ऐप और यूथ अड्डा सेंटर्स योगी सरकार की उस दृष्टि का हिस्सा हैं, जो उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। यह ऐप न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करता है, बल्कि प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, और तकनीकी सहायता के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता की राह पर आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाता है। यह पहल निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार सृजन का एक नया द्वार खोलेगी।







