लखनऊ, 19 दिसम्बर 2020: तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2020’ के दूसरे दिन आज ब्राजील, जर्मनी, जार्डन, बांग्लादेश, रूस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिभागी छात्रों ने मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज प्रतियोगिता में अपने ज्ञान-विज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। इस बार यह 24वीं बार क्वान्टा इण्टरनेशनल का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का संचालन सुश्री शिवानी तिवारी ने किया। क्वान्टा-2020 की सचिव व सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने बताया कि ‘क्वान्टा-2020’ के अन्तर्गत कल 20 दिसम्बर को सायं 5.00 बजे साइन्स क्विज का जूम एप पर आनलाइन सजीव आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश-विदेश की 23 छात्र टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी।