लखनऊ 28 जुलाई : आज चौक स्टेडियम में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें जामुन, अमरुद, अशोक, पीपल व फूल के पेड़ पौधे व वृक्ष लगाए गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को विधान परिषद सदस्य अवनीश पटेल व अनुराग मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों के साथ मिलकर किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद सुदर्शन कटिहार, एन आई एस फुटबॉल कोच वाराणसी भैरव दत्त, लखनऊ फुटबॉल सचिव कन्हैया लाल, अनिल कुमार, चौक स्टेडियम इंचार्ज अरविंद सिंह कुशवाहा, पान सिंह, राहुल कुमार, विशाल शाह आदि सभी लोग मौजूद रहे।
लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024
इस दौरान लखनऊ फुटबॉल लीग के पहले मैच के मुकाबले में टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने फूटीफाई क्लब को (5–0) से हरा दिया। इस मैच में टेक्ट्रो लखनऊ क्लब की ओर से आदित्य सिंह ने 26वें मिनट, रोहित ने 46वें मिनट, प्रियांशु ने 52वें मिनट, कमल 70वें, मिनट व हर्ष ने 75वें मिनट में गोल किया। टेक्ट्रो लखनऊ क्लब के आर्यन को निर्णायक रेफरी द्वारा रेड कार्ड दिया गया गलत खेलने के कारण और फुटीफाई क्लब के इमरान को भी रेड कार्ड दिया गया।
उधर दूसरे मैच में लखनऊ सिटी क्लब ने टेक्ट्रो लखनऊ क्लब रिजर्व को (1–0) से हराया। लखनऊ सिटी क्लब की ओर से यशराज 1 मिनट में गोल किया।
नोट: नीली सफेद जर्सी में लखनऊ सिटी क्लब की टीम है और काली जर्सी में टेक्ट्रो क्लब रिजर्व कि टीम है।