केनेडी ने कहा, जमीनी स्तर पर आप उन्हें ऐसे नहीं देख सकते कि वे आपको समझ आ सकें लेकिन जब आप कुछ सौ फुट ऊपर उठते हैं या और भी ऊपर उपग्रह से वे बहुत खूबसूरत लगते हैं
मेलबर्न, 24 अक्तूबर : वैज्ञानिकों ने गूगल अर्थ इमेजरी की मदद से सऊदी अरब में पत्थर के 400 ऐसे ढांचों का पता लगाया है जिनका पहले दस्तावेजों में जिक्र नहीं था। इन ढांचों को गेट्स के नाम से जाना जाता है।
यूनिवर्सिटी आॅफ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया में अनुसंधानकर्ता डेविड केनेडी ने बताया कि सऊदी अरब को मुख्य रूप से बंजर पहाडों और रेगिस्तान के लिए जाना जाता है, लेकिन इसमें बडी संख्या में पुरातात्विक स्थल भी है, जिनका अभी पता लगाया जाना, जिन्हें दर्ज किया जाना और जिन्हें नक्शे में दर्शाया जाना बाकी है।
केनेडी ने कहा, जमीनी स्तर पर आप उन्हें ऐसे नहीं देख सकते कि वे आपको समझ आ सकें लेकिन जब आप कुछ सौ फुट ऊपर उठते हैं या और भी ऊपर उपग्रह से वे बहुत खूबसूरत लगते हैं।
गूगल अर्थ से मिली छवियों में ऊंचाई से ये ढांचे खेतों मे पडे द्वारों की तरह प्रतीत होते हैं।
उन्होंने कहा, मैं उन्हें गेट्स कह रहा हूं क्योंकि जब आप उन्हें ऊपर से देखते हैं तो खेत में पडे सामान्य द्वार की तरह प्रतीत होते हैं।
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि ये ढांचे ऐसे नहीं प्रतीत होते कि वहां लोग रहे हों, न ही ये जानवरों को फंसाने वाले जाल या शवों के निपटान स्थल प्रतीत होते हैं। यह एक रहस्य है कि इनका मकसद क्या होगा।
उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है कि ये ढांचे किन लोगों ने बनाए लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इनका निर्माण 2000 से 9000 साल पहले किया गया होगा।
2 Comments
Hello, for all time i used to check blog posts here in the early hours
in the break of day, for the reason that i
enjoy to gain knowledge of more and more.
If some one wants to be updated with most recent
technologies afterward he must be pay a quick visit this web page and be up to date everyday.