लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024
लखनऊ, 18 जुलाई : लखनऊ के चौक स्टेडियम में खेली जा रही लखनऊ फुटबॉल लीग के पहले मुकाबले में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने लखनऊ फुटबॉल क्लब अलीगंज को (5–0) से हराया। बता दें कि गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से अभिषेक कश्यप ने 10 मिनट और आयुष गुप्ता ने 19,20 मिनट और शाकिब ने 45,55 मिनट में गोल किया।
दूसरे मैच में डॉन बॉस्को क्लब ने क्लोविन क्लब को (4–0) से हराया। डॉन बास्को क्लब की ओर से अमन चैंप ने 16 मिनट और नरेश ने 49 मिनट और विष्णु बहादुर ने 53,59 मिनट में गोल किया।
नोट : पीली जर्सी में डॉन बास्को क्लब की टीम और ब्लू जर्सी में कॉल्विन क्लब की टीम है।