लखनऊ, 18 दिसम्बर। ‘मिनी स्पोर्टस डे’ का आयोजन होमगार्ड ग्राउण्ड, आनन्द नगर में सम्पन्न हुआ।, खेल समारोह के मुख्य अतिथि आर. के. आजाद, सीनियर स्टॉफ ऑफीसर, होमगार्डस हेडक्वार्टर्स ने खेल मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त पारिवारिक वातावरण में पले-बढ़े बालक ही विश्व शान्ति एवं विश्व एकता के स्वप्न को साकार कर विश्व का मार्गदर्शन कर सकते हैं और खेलों की इसमें अहम भूमिका है।
खेल प्रतिस्पर्धाओं में विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल व शील्ड प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीना सोटी ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है। अतः इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।