प्रदूषण के चलते लोगों का रखना होगा ध्यान
पटाखों से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दिवाली पर सिर्फ दो घंटे ही पटाखे जलाने की अनुमति दी है। सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दिवाली के दिन शाम 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति है। प्रदेश सरकार ने कहा कि जो लोग 10 बजे के बाद भी पटाखे जलाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है कि लाइसेंस वाली दुकान से ही पटाखे खरीदें।
बता दें कि योगी सराकार ने सुप्रीम कोर्ट फैसले को ध्यान में रखते हुए बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को संज्ञान में लेते हुए 2018 में दिवाली पर पटाखे जलाए जाने के लिए समय निर्धारित कर दिया था। अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा इन आदेशों का उल्लंघन न हो पाए।