24 महीने में फेज-1 से जुड़े निर्माण कार्यों को पूरा करने पर फोकस
631 करोड़ रुपए से अधिक की आएगी लागत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमानों में अब योगी सरकार शीघ्र ही ‘कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क’ के निर्माण को शुरू करने जा रही है। सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कुकरैल नाइट सफारी ‘व एडवेंचर पार्क’ देश में अपनी तरह की पहली नाइट सफारी होगी। ऐसे में, इसके निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए नियोजन विभाग के टेक्निकल सेल ने एक विस्तृत खाका तैयार कर लिया है।
ईपीसी मोड पर निर्माण कार्यों को किया जाएगा पूरा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योजना के अनुसार, ईपीसी मोड में 24 महीनों की समयावधि के भीतर फेज-1 के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा जिनकी शुरुआत अप्रैल से होना प्रस्तावित है। खास बात यह है कि इन निर्माण कार्यों में 38 प्रकार के जीव-जंतुओं एनक्लोजर, एम्यूजमेंट एक्टिविटी एरिया, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, 7डी थिएटर, आर्ट गैलरी व शानदार एंट्री गेटवे, कैफेटेरिया, एंट्रेंस प्लाजा, क्वॉरंटीन वॉर्ड, पशु चिकित्सालय तथा स्टाफ के लिए 5 प्रकार के आवासीय खंडों का निर्माण व विकास किया जाएगा।
परियोजना के अंतर्गत आधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना भी होगी तथा विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।







