लखनऊ, लक्ष्य चैंपियन ट्राफी में रविवार को एनई रेलवे और एमसीए गोरखपुर के बीच खेला गया। इस क्वार्टर फाइनल मैच में एमसीए गोरखपुर ने पांच विकेट से जीतकर सेमीफानल में प्रवेश कर लिया।
टास जीतकर एनई रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 40 ओवर के मैच में एनई रेलवे ने 206 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक सुजीत यादव ने 49 रन, जबकि प्रशांत अवस्थी ने 47 रन का योगदान दिया।
एमसीए गोरखपुर की टीम ने 39वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर 207 रन बना लिये और मैच को पांच विकेट से जीत गयी। सर्वाधिक रन एमसीए के विजय यादव ने 72 रन बनाये। मैन आफ द मैच का खिताब भी विजय यादव को दिया गया।







