वार्ता के बाद फैसला टला, पूर्व की भाँती सभी अभियंता करेंगे अपना कार्य, मध्यांचल प्रबंधन को निरस्तीकरण हेतु देगा निर्देश
लखनऊ, 16 जनवरी: मध्यांचल के लेसा में दलित अभियंताओं को बड़ी संख्या में टारगेट कर की जा रही भेदभावपूर्ण कार्यवाही का आज सौहार्दपूर्ण सयुंक्त वार्ता के बाद मामले का अंत हो गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से जारी आदेश कि 18 जनवरी से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के सभी 19 जनपदों में काली पट्टी बांधकर कार्य किए जाने के आंदोलन को फिलहाल के लिए अब वापस ले लिया गया।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा व पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल के साथ आज दो पक्षीय वार्ता शक्ति भवन में 3 बजे सम्पन्न हुई। जिसमें पूरे प्रदेश में दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं के साथ बिजली कंपनियों में कुछ जनपदों में निगम प्रबंधन द्वारा की जा रही भेदभावपूर्ण कार्यवाही को लेकर अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने यह मुद्दा उठाया की मध्यांचल के लेसा में दलित अभियंताओं को बडी संख्या में टारगेट किया गया। उन्होंने कहा कि उसी का उदाहरण है कि केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार को 45 दिन में 5 बार स्थानांतरित किया गया, जिससे सरकार की छवि धूमिल हुई। ऐसे में पावर कार्पोरेशन प्रबंधन इन घटनाओं पर विचार करें जिस पर पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल ने संगठन को आश्वासन दिया सभी बिजली कंपनियों में किसी भी अभियंता कार्मिक के साथ कोई भेदभावपूर्ण कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। जहां तक सवाल है केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार अधीक्षण अभियंता के 45 दिन में 5 बार स्थानांतरित किए जाने का उस पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन सकारात्मक रूप से विचार कर मध्यांचल प्रबंधन को निरस्तीकरण हेतु निर्देश देगा।
दो पक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने अपने केंद्रीय कार्य समिति की 5 बजे फील्ड हॉस्टल में आपात बैठक बुलाई। जिसमें सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया की पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन के साथ वार्ता के बाद 18 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध किए जाने का आंदोलन फिलहाल स्थगित किया जाता है।
संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सुबह प्रदेश के माननीय ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जी से भी मुलाकात थी।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर, राजेश कुमार, महासचिव अनिल कुमार, संगठन सचिव एलपी चक्रवेदी, राधेश्याम, बिंदा प्रसाद,रामबाबू, विकासदीप, विनय कुमार ने कहा पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल के साथ हुयी वार्ता से उनके सदस्यों में ख़ुशी की लहर है और वह सभी पूरी निष्ठा के साथ निगम कार्यहित में कार्य करते रहेंगे।







