पॉप सेंसेशंस, गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली, जो रिकॉर्ड-तोड़ सिंगल्स देने के लिए जाने जाते हैं, फिलहाल वह अमेज़न प्राइम म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत भूषण कुमार की टी-सीरीज़ के मिक्सटेप रिवाइंड के तीसरे सीज़न के लिए अपनी आवाज दे रहे हैं।
वर्सेटाइल सिंगर्स, अभिजीत वघानी द्वारा मिक्स किए गए क्लासिक लव सॉन्ग्स ‘तुमसे मिलना’ और ‘इस कदर’ का गायन कर रहे हैं। वे 90 और 2000 के दशक के इन टाइमलेस सॉन्ग्स को जीवंत करने का माध्यम बने हैं।
एक रोमांटिक मैश-अप होने के नाते, दोनों सॉन्ग्स को एक दूसरे से बखूबी मिक्स किया गया है। गुरु और ध्वनि सितार, गिटार, पियानिका, कीबोर्ड, ड्रम इत्यादि जैसे इंस्ट्रूमेंट्स के बेहतरीन मिक्स को परफॉर्म करने वाले म्यूजिशियंस के एक प्रतिभाशाली समूह से जुड़े हैं।
‘तुमसे मिलना’ और ‘इस कदर प्यार है’ का मिक्सटेप रिवाइंड वर्शन एक कंटेम्पररी ब्लेंड है, जो अपने ओरिजिनल कम्पोजिशन की मेलोडीज़ को बरकरार रखता है। निर्देशक अहमद खान ने, न केवल म्यूजिक, बल्कि विजुअल्स के रूप में भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली सेटिंग में वोकल्स और इंस्ट्रूमेंट्स का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
एलेक्सा के साथ एड-फ्री और हैंड्स-फ्री वॉइस इनेबल्ड एक्सपीरियंस का आनंद लेने के लिए प्राइम मेंबर्स के लिए नया सीजन एक्सक्लूसिव तौर पर सबसे पहले अमेज़न प्राइम म्यूजिक पर उपलब्ध होगा।
गुरु रंधावा कहते हैं, “मिक्सटेप के लिए काम करना हमेशा मजेदार होता है। सेट पर एक साथ इतने सारे म्यूजिशियंस के साथ काम करना और उन खूबसूरत सॉन्ग्स को एक नए फॉर्मेट में क्रिएट करना वाकई में तारीफ के काबिल है।
ध्वनि भानुशाली कहती हैं, “अभिजीत की कला अद्भुत है। मैं मिक्सटेप का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ, जिसमें ये अद्भुत मेलोडीज़ हैं। अभिजीत ने इनका शानदार अरेंजमेंट किया है। उनके साथ काम करना हमेशा एक अद्भुत अनुभव होता है।