डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी झांकी में छठी उत्सव के साथ धूमधाम से मनाया गया समापन समारोह
लखनऊ, 2 सितम्बर : न्यू गणेशगंज में कृष्ण भगवान की छठी उत्सव धूमधाम से मनायी गयी। झांकी की श्रृखला में शनिवार को महारास लीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम में फूलों की होली, भजन संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बृज में होली रे रसिया, होली खेले रघुवीरा अवध में… की धुनों पर राधाकृष्ण रूपी बच्चों ने भक्तों के साथ फूलों की होली खेल वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
झांकी संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि नृत्य-गायन प्रतियोगिता में आराध्या गुप्ता को प्रथम, सावन कुमार को द्वितीय तथा कंवल ज्योत कौर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नृत्य-गायन स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों तथा सभी प्रतिभागियों को समिति के ओर से सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात राजश्री म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशन में भजन संध्या के अंतर्गत जया शुक्ला ने पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएगे, हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी…,हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे माजी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ…, परिवार तेरे हवाले खाटू वाले…, दीनानाथ मेरी… एवं अमित जयसवाल ने बाबा तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है बाबा तेरी रहमतों का असर है…, क्यों पूछते हो श्याम मुझे क्या पसंद है मेरी पसंद है… जैसे भक्तिमय भजनों का गुलदस्ता पेश किया।
कार्यक्रम के अंत में खूबसूरत लाइटिंग के लिए अग्रवाल लाइट के घनश्याम अग्रवाल एवं सतीश लाइट, डिजिटल मूविंग झांकी के लिए पवन को क्षेत्रीय पार्षद शशि गुप्ता, गिरीश गुप्ता, श्रवण अग्रवाल तथा अनुपम प्रकाश ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।