यूपी के शाहजहांपुर-खुटार मैलानी स्टेट हाइवे पर हीरपुर गांव के सिख फार्मर के घर तक पहुंचा तेंदुआ
खुटार – शाहजहांपुर, 23 सितम्बर : गुरुवार रात तेंदुआ किसान के दरवाजे से कुत्ता को उठा ले गया। और घर के पास खेतों में घसीट ले गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ के पदचिन्ह ट्रेस किए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुटार मैलानी हाइवे के किनारे स्थित हीरपुर गांव मे रहने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद सब लोग सोने चले गए। उनका कुत्ता दरवाजे के बाहर घूम रहा था। अचानक उनके पालतू कुत्ते ने जोर से भौंकना शुरू कर दिया। बाहर निकल कर टार्च से रोशनी कर देखा तो तेंदुआ कुत्ता को उठा कर रोड पार कर खेतों में जा चुका था। शोर मचाने पर घर के सभी लोग जाग गए। लेकिन तब तक तेंदुआ कुत्ते को गन्ना के खेत में लेकर जा चुका था।
जानकारी होने पर आसपास के अन्य लोग भी एकत्र हो गए। लेकिन दहशत के कारण खेतों में जाकर देखने की हिम्मत नही हुई। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन कर्मी ने मौके पर आकर पगचिन्ह ट्रेस किए। और सतर्क रहने के लिए लोगों से अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर वन कर्मी को भेजा गया था। तेंदुआ के पगचिन्ह ट्रेस किए गए है। कांबिंग कर तेंदुआ को जंगल में खदेड़ा जायेगा। उन्होंने ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। और खेतों पर समूह बनाकर शोर मचाते हुए जाने को कहा है। उधर तेंदुआ की लगातार चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है।