उत्तराखंड का ऋषिकेश एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। लोग इसे धार्मिक नगरी से भी जानते हैं ऋषिकेश हरिद्वार के पास ही स्थित है। जहां बंजी जंपिंग से लेकर रिवर रॉफ्टिंग जैसी कई एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। इस वजह से दो दिन की छुट्टी हो या लॉन्ग वीकेंड दिल्ली, लखनऊ, हरियाणा, चंडीगढ़ में बसे लोगों का हुजूम वहां पहुंचता है। जिस वजह से खचाखच भीड़ हो जाती है और घूमने का मजा ही नहीं आता। अगर आप दो दिन की छुट्टी को शांति से बिताना चाहते हैं और बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करना चाहते, तो ऋषिकेश के आसपास बसी इन जगहों के बारे में भी सोच सकते है।
रोचकता से भरपूर लक्ष्मण झूला:
रोचकता से भरपूर लक्ष्मण झूला ऋषिकेश में गंगा नदी पर बना एक पुल है। यह झूला ब्रिटिश साम्राज्य के समय बना। इसको बने हुए 144 वर्ष हुुए हैं। लक्ष्मण झूला ऋषिकेश का सबसेे प्रसिद्ध झूला है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते 2020 से पूर्णतः बन्द कर दिया गया। कहा जाता है कि भगवान लक्ष्मण ने सिर्फ दो रस्सियों का उपयोग करके नदी पार की थी। उनके इस वीरतापूर्ण कार्य का सम्मान करने के लिए, यहां 284 फीट लंबा लटकता हुआ रस्सी का पुल बनाया गया, जिसे आज ‘लक्ष्मण झूला’ के नाम से जाना जाता है। 1889 तक, इस खास पुल का इस्तेमाल एक गांव से दूसरे गांव तक जाने के लिए किया जाता था।
डोडीताल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित डोडीताल हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ एक खूबसूरत ताल है, जो काफी हद तक आपको नैनीताल वाली फीलिंग देगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस वजह से इसे गणेशताल भी कहते हैं। डोडीताल ट्रेकिंग के शौकीनों के बीच खासतौर से फेमस है। लंढौर लंढौर उत्तराखंड की बेहद शानदार जगह है। देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसी इस जगह पहुंचकर आपको अलग ही शांति का एहसास होगा। यहां आप फैमिली के साथ आएं या दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ सफर यादगार रहेगा इसकी तो गारंटी है। गर्मियों के दौरान तो यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। लंढौर में कई सारी घूमने वाली जगहें भी हैं। मतलब दो दिन की छुट्टियां बिताने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
सुकून और ताजगी देता कानातल:
मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा ये सारे उत्तराखंड के पॉपुलर ट्रैक्ल डेस्टिनेशन्स हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी के चलते ही यहां बहुत भीड़ भी रहती है, लेकिन इनके अलावा भी एक और हिल स्टेशन है, जो खूबसूरती में किसी भी मामले में इन जगहों से कम नहीं, ये है कानातल ऋषिकेश की भीड़ से दूर किसी शांत जगह जाकर वीकेंड बिताने की सोच रहे हैं, तो कानातल का रूख कर सकते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हरे-भरे जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
5 Comments
I am glad that I discovered this website, precisely the right info that I was looking for! .
he blog was how do i say it… relevant, finally something that helped me. Thanks
You are my inspiration, I possess few web logs and occasionally run out from post :). “Actions lie louder than words.” by Carolyn Wells.
Excellent site you have here but I was wanting to know if you knew of any forums that cover the same topics discussed in this article? I’d really love to be a part of community where I can get responses from other experienced people that share the same interest. If you have any suggestions, please let me know. Appreciate it!
I am often to blogging and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information.