संदिग्ध आतंकी अबू जाहिद को लाया गया लखनऊ, ATS कोर्ट में पेश किया गया
लखनऊ 07 नवम्बर। छत्रपति शिवाजी एअरपोर्ट मुंबई से गिरफ्तार आतंकी अबु जैद पुत्र अल्लाउद्दीन निवासी पश्चिमी मोहल्ला छांऊ थाना गंभीरपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था। जिसे मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर आज लखनऊ के संबंधित माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा आज दिनांक 7 नवंबर 2017 से अबु जैद का चार दिवस पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत किया गया है।
एटीएस की टीम रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करेगी इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से आने वाली टीमें भी अभियुक्त से पूछताछ करेगी।