‘पिछली सरकार के समय से लम्बित समस्याओं के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेन्शन योजना की बहाली, केन्द्र से भत्तोें की समानता, छठे वेतनमान की विसंगतियों का निवारण, शिक्षकों को निःशुल्क और कैशलेश चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा तथा शिक्षको के लिए लागू वेतनमान, कम्प्यूटर और व्यवसायिक अनुदेशकों को पूर्णकालिक पदों पर समायोजन और वेतनमान जैसे मुद्दों को लेकर होगा जोरदार प्रदर्शन ‘
लखनऊः: 10 सितम्बर, उप्र कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति द्वारा आगामी 14 सितम्बर, 2017 को जीपीओ पार्क रोड, हजरतगं लखनऊ में प्रातः 11 बजे से आयोजित धरना-प्रदर्शन में विभिन्न कर्मचारी एवं शिक्षकों के घटक संगठनों के साथ ही उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं नेता शिक्षक
दल मा. ओम प्रकाश शर्मा के आवाहन पर संगठन के प्रदेशीय पदाधिकारी, मण्डलीय पदाधिकारी एवं जनपदीय पदाधिकारी तथा लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता भी सम्मिलित होगें।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र ने बताया कि वर्तमान सरकार का गठन हुए लगभग 06 माह हो रहे है लेकिन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पिछली सरकार के समय से
लम्बित समस्याओं-ंउचय 01 अप्रैल, 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेन्शन योजना की बहाली, केन्द्र से भत्तोें की समानता, छठे वेतनमान की विसंगतियों का निवारण, शिक्षकों को निःशुल्क और कैशलेश चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा तथा शिक्षको के लिए लागू वेतनमान, कम्प्यूटर और व्यवसायिक अनुदेशकों को पूर्णकालिक पदों पर समायोजन और वेतनमान आदि के निराकरण के लिए कोई प्रभावी पहल नही की जा रही है वरन 50 वर्ष की सेवा पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए नकारात्मक कदम उठाये जा रहे है जिससे प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसीलिए कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति द्वारा सतत संघर्ष का निर्णय लिया गया है।
प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. मिश्र ने बताया कि संघर्ष के अगले कार्यक्रम की घोषणा जीपीओ. पार्क पर आयोजित धरना-प्रदर्शन के अवसर पर की जाएगी।