आरक्षण बचाओ महासम्मेलन 09 जुलाई 2017 को अम्बेडकर नगर
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का पदोन्नति बिल पास कराने को लेकर 9 जुलाई 2017 को अवधेश कुमार वर्मा ने जनपद अम्बेडकर नगर में प्रदेश के सभी कार्मिकों, युवाओ, महिलाओं एवं बेरोजगारों से आह्वान किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलेक्ट्रट अकबरपुर ( बाबा साहब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष) में पहुंचे जहाँ बारिश के मौसम को देखते हुए कार्मिकों, युवाओ, महिलाओं व बेरोजगारों के बैठने की बेहतर व्यवस्था हेतु जनपदीय संघर्ष समिति द्वारा वाटरप्रूफ पण्डाल व कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। महासम्मेलन एवं प्रदेशन का कार्यक्रम सुबह १० बजे से कलेक्ट्रट अकबरपुर (बाबा साहब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष) से शुरू होगा । कार्यक्रम कि अध्क्षयता डॉ. अखिलेश प्रताप सिंह एवं मुख्य वक्ता अवधेश कुमार वर्मा, के वी राम एवं अन्य लोग करेंगें ।