लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज फील्ड हॉस्टल में श्री शीशपाल सिंह पूर्व मुख्य अभियंता प्रयागराज जोन जिनके द्वारा 31 जनवरी को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली गई थी जबकि अभी उनका कार्यकाल बाकी था। श्री शीशपाल सिंह अभियंता है जिन्होंने लगभग 34 साल से ऊपर की सेवा करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज पावर ऑफिसर एसोसिएशन की केंद्रीय कार्य समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम में ‘अभियंता रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के सभी केंद्रीय पदाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लगातार संगठन में अपना योगदान देते रहने का अनुरोध किया।
विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति समारोह को संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारी ने करो मरो की तर्ज पर निजीकरण का हर स्तर पर लगातार विरोध किए जाने के लिए संकल्प लेते हुए कहा हम अपने सभी साथियों के सम्मान में और बाबा साहब द्वारा बनाई गई संवैधानिक व्यवस्था आरक्षण को बचाने के लिए लगातार अपने अभियान को जारी रखें।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा श्री शीशपाल सिंह द्वारा जो योगदान दिया गया वह अतुलनीय है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आगे भी उनके मार्गदर्शन में जो भी संगठन को मजबूत करने की दिशा में अभियान चलाया जाएगा, उसमें उनकी मुख्य भूमिका होगी।
इस दौरान उपाध्यक्ष पीएम प्रभाकर, एसपी सिंह, अजय कुमार, मनोज कुमार, नेकीराम, महासचिव अनिल कुमार, सचिव मनोज सोनकर, अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार, संगठन सचिव बिंदा प्रसाद, आदर्श कौशल, ट्रांसको अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव आर के राव, एक प्रभाकर, झबू राम, मीडिया प्रभारी रमेश कुमार व सुभाष चंद्र उपस्थित थे।