बड़े व्यापारियों को तो फायदा हुआ है लेकिन छोटे व्यापारियों की तो रोजी रोटी छीन गई
नई दिल्ली, 12 अगस्त 2018: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए आरोप लगाया कि उनकी गलत नीतियों के कारण देश के लाखों युवा रोजगार से वंचित हो गए। वही किसानों की अनदेखी महिला और दलित उत्पीड़न पर चुप्पी साध कर देश के लोगों को के साथ उन्होंने धोखा किया है।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राहुल गाँधी शनिवार को राजस्थान की यात्रा पर आए श्री राहुल गांधी भारी उत्साह और जोश से भरे देखें गए और अपने 35 मिनट के भाषण में उन्होंने न केवल श्री मोदी पर व्यक्तिगत आरोप लगाया कि नोटबंदी वस्तु सेवा कर जीएसटी दलित और महिला अत्याचारों के साथ किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को भी मजबूती से उठाया।
उन्होंने नोटबंदी जीएसटी पर भी केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि इसके कारण बड़े व्यापारियों को तो फायदा हुआ है लेकिन छोटे व्यापारियों की तो रोजी रोटी छीन गई है। उन्होंने राफेल सौदे में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि इस सौदे से देश में बहुत बड़ा घोटाला किया गया है।