लखनऊ, 07 जुलाई। आरएसएस के बाद अब कांग्रेस सेवा दल भी अपने नए ज़माने के हिसाब से ड्रेस कोड में बदलाव करने जा रही है। युवाओं के यूथ आइकॉन राहुल गाँधी अब उनके मेंटर होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सीख लेते हुए अब सेवा दल के सदस्य कुर्ते के साथ नीली जींस पहनेंगे। राहुल गांधी कुर्ते के साथ जींस पहनते रहे हैं और इसे उनका यह स्टाइल माना जाता है।
बता दें, इससे दो साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने ड्रेस में बदलाव किया था। खाकी हाफ पैंट की जगह फुलपैंट ने ले ली।
एक्सपर्ट का मानना है राहुल गाँधी इससे पहले भी यही ड्रेस पहनते हुए आये हैं इसमें कुछ नया नहीं है हां यह जरूर है कि यदि सभी एक जैसी ड्रेस पहनेंगे तो कुछ नयापन तो जरूर दिखेगा। ये युवाओं को रिझाने कि अच्छी कोशिश है।
इस बीच कांग्रेस सेवा दल के एक सदस्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, ताकि सेवादल के सदस्य आज के युवाओं जैसे लगें।