लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा विभाग में आयोग से चयनित कनिष्ठ लिपिकों की 15 दिन में भर्ती पूरी हो जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को आदेश जारी कर दिया है।
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वर्ष 2016 में 16 विभागों के कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक के 548पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें 13 विभागों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई।
चयनित अभ्यर्थियों में से 66 की नियुक्ति चिकित्सा शिक्षा विभाग में होनी है। लेकिन अब तक नियुक्ति न होने पर अभ्यर्थियों ने पूरे मामले की जानकारी विभाग के प्रमुख सचिव को दी थी। इसके बाद उन्होंने डीजीएमई को 15 दिन में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया है।