सऊदी अरब ने एक रोबोट ‘सोफिया’ को अपने देश की नागरिकता दी है और ऐसा करने वाला वह विश्व का पहला देश बन गया है
विशेष सम्मान को पाकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं: रोबोट ‘सोफिया’
सोफिया को हॉलीवुड अभिनेत्री आड्री हेपबर्न की तरह बनाया गया है
https://twitter.com/twitter/statuses/923283658508603392
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। सऊदी अरब ने एक इंसानों जैसी शक्ल वाली रोबोट {सोफिया} को अपने देश की नागरिकता दी है और ऐसा करने वाला वह विश्व का पहला देश बन गया है सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशिएटिव के स्टेज पर सोफिया को नागरिकता दी गई, अपने प्रेजेंटेशन के दौरान सोफिया ने दर्शकों से कहा, ‘इस विशेष सम्मान को पाकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. दुनिया में पहली बार किसी रोबोट को नागरिकता से पहचाना जाना ऐतिहासिक है.’
इस रोबोट सोफिया को डेविड हैनसन ने तैयार किया है. हैनसन हांगकांग की हैनसन रोबोटिक्स के फाउंडर हैं, हैनसन रोबोटिक्स इंसानों की तरह दिखने और काम करने वाले रोबोट तैयार करने के लिए जानी जाती है, सोफिया को हॉलीवुड अभिनेत्री आड्री हेपबर्न की तरह दिखने वाला बनाया गया है. प्रेजेंटेशन के दौरान सोफिया ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोबोट्स के इंसानों के वजूद के लिए खतरा बनने से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की।
पूरे दिमाग से जवाब देती है रोबोट सोफिया
- सीएनबीसी के एंड्रयू रॉस सॉर्किन के साथ बातचीत में सोफिया ने कहा, ‘वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल इंसानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए करना चाहती हैं।’
- सोफिया ने कहा, ‘आप एलन मस्क को काफी ज्यादा पढ़ रहे हैं. साथ ही बहुत ज्यादा हॉलीवुड की फिल्में देख रहे हैं. आप चिंता न करें, अगर आप मेरे साथ सही बर्ताव करते हैं तो मेरा व्यवहार भी आपके साथ सही रहेगा. आप मेरे साथ एक स्मार्ट इनपुट आउटपुट सिस्टम की तरह बर्ताव करें।’
- सॉर्किन ने इस बात को लेकर सोफिया की तारीफ की. उन्होंने कहा, हम सभी एक बुरे भविष्य को रोकना चाहते हैं, जहां रोबोट्स इंसानों के खिलाफ हो जाते हैं. सोफिया ने टेक बिलेनियर एलन मस्क की भी चुटकी ली. एलन मस्क लगातार चेताते रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंसानों के लिए खतरा बन सकते हैं।
3 Comments
These are in fact fantastic ideas in concerning blogging.
You have touched some nice things here. Any way keep up wrinting.
I needed to thank you for this good read!! I definitely enjoyed every little bit of it.
I’ve got you bookmarked to check out new stuff you post…
Hi, I do believe this is a great site. I stumbledupon it 😉 I may return yet again since I bookmarked it.
Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to guide others.