लखनऊ के चौक स्टेडियम में चल रहे द्वितीय स्वर्गीय राजेश्वरी देवी ठाकुर दास सा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट – में आज चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, जिसमे पहले मैच में सहारा क्लब ने चौक स्पोर्टिंग क्लब को (3-0) से हराया। बता दें कि सहारा क्लब की ओर से अनिमेष 18, 29 वे मिनट, उद्देश ने 44 वे मिनट में गोल किया।
इसी तरह दूसरे मैच में अलीगंज वॉरियर ने आर ए ब्वायज को (2-0) से हराया। अलीगंज वॉरियर की ओर से अर्शद ने 22 वे मिनट, विशाल 37 वे मिनट में गोल किया।
तीसरे मैच में पुलिस ब्वायज ने एल डी ए क्लब को (4-0) से हराया। पुलिस ब्वायज की ओर से आदिल मेंहदी नकवी 8 वे मिनट, तारिक 12 वे मिनट , मोहित 22 वे मिनट, इशू 42 वे मिनट में गोल किया।
चौथा मैच में एक्स स्टूडेंट क्लब ने जे जे एस क्लब को (3-0) से हराया। एक्स स्टूडेंट क्लब की ओर से आतिफ 12 वे मिनट, भास्कर 36 वे मिनट, पर्दुम 46 वे मिनट में गोल किया। बता दें कि इस फोटो में हरी जर्सी में एक्स स्टूडेंट क्लब की टीम और लाल जर्सी में जे जे एस क्लब की टीम है।