लखनऊ, 02 मार्च 2021: श्रीमती लीला घोष मेमोरियल टूर्नामेंट में मंगलवार को दो लीग मैच खेले गये। पहले मैच में शाकम्भरी ने पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हरा दिया, जबकि दूसरे मैच में चौहान स्पोर्टिंग से माइक्रोलिट जिमखाना की टीम ने 103 रन से जीत दर्ज की।
चौहान स्पोर्टिंग की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। माइक्रोलिट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाकर 33वें ओवर में ऑल आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज नीरज शून्य पर पवेलियन लौट गये। सर्वाधिक 47 रन विशाल सिंह ने बनाया, जबकि कपिल कुमार गुप्ता ने 37 रन बनाये।
वहीं विनोद ने 34 रन, आफताब ने 24 रन बनाये। चौहान स्पोर्टिंग की टीम के गेंदबाज अमन ने सर्वाधिक चार विकेट लिये। वहीं बल्लेबाजी करते हुए चौहान स्पोर्टिंग टीम 82 रन पर 27वें ओवर में ही ऑल आउट हो गयी और माइक्रोलिट ने 103 रन से मैच को जीत लिया। माइक्रोलिट के आल राउंडर विनोद कुमार सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये। विनोद को ही मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
वहीं दूसरे मैच में शाकम्भरी ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पैंथर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाकर 20वें ओवर में ही धाराशायी हो गयी। सर्वाधिक 39 रन आर्यन ने बनाये, जबकि इसान गुप्ता ने 28 रन बनाया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए शाकम्भरी की टीम ने 22वें ओवर में ही मात्र एक विकेट खोकर 111 रन बना लिये और मैच को नौ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज आर्श कुमार ने 34 रन, सिद्धार्थ सिंह ने 28 और जर्क एसीजे आनंद ने 23 रन बनाये। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब कृष्णा पटेल को मिला।