लखनऊ। स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसीशन चेस अकादमी में खेली गयी 17वीं लखनऊ जिला अंडर-19 आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का खिताब कैथिड्रल स्कूल के शुभ श्रीवास्तव ने अपने नाम किया। अन्तिम चक्र में लामार्ट कालेज के प्रणव रस्तोगी को शुभ ने बराबरी पर रोक कर कुल 2.5 अंक अर्जित किये। जबकि प्रणव एवं शुभ दोनों ने ही 2.5-2.5 अंक अर्जित किये परंतु बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर शुभ को चैम्पियन घोषित किया गया जबकि प्रणव को दूसरे स्थान से संतोष करना पडा। 2 अंकों के साथ अभीष्ठ खरे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आदित्य सक्सेना एवं लक्ष्य निगम दोनों ने 1.5-1.5 अंक अर्जित किये परंतु बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर आदित्य को चतुर्थ तथा लक्ष्य को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। शुभ, प्रणव, अभीष्ठ एवं आदित्य आगामी 18 मई से 20 मई 2023 तक बनारस में आयोजित उ0प्र0 राज्य अंडर-19 शतरंज चैम्पियनशिप में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। महासचिव ए0के0 रायजादा ने सभी खिलाडियों को बधाई दी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।