लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024, चौक स्टेडियम से आँखों देखा हाल
लखनऊ 5 अगस्त : चौक स्टेडियम में खेली जा रही लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024 के 3rd क्वार्टर फ़ाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज ने युवा क्लब को (1–0) से हरा दिया। स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से शाहिद अहमद ने 46 मिनट में गोल किया।
इसी तरह 4th क्वार्टर फ़ाइनल मैच सहारा स्टेट क्लब और एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाइटेड क्लब के बीच हुआ मैच के अंत तक स्कोर (0–0) रहा जिसमें यह मैच (0–0) से ड्रा हो गया अंत में ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें सहारा स्टेट क्लब ने मैच को (5–4) से जीत लिया।
टीम की पहचान के लिए नीली जर्सी में सहारा स्टेट क्लब की टीम है और स्काई ब्लू जर्सी में एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाइटेड क्लब की टीम है। कल दोपहर 1st सेमीफ़ाइनल मैच टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब और न्यू ब्वॉयज क्लब के बीच सायं 3:30 बजे से खेला जाएगा।
20वा अविनाश चंद चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024
पहले उद्घाटन मैच जयपुरिया स्कूल अंसल और लखनऊ पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें जयपुरिया स्कूल ने मैच को (4–0) से जीत लिया, जयपुरिया स्कूल ने कि ओर से देवांश 14,23 मिनट , रघव 41मिनट , मानव 49 मिनट में गोल किया।