वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच
लखनऊ, वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में क्रिकेट बडिज ने जीपी एक्सआई लखनऊ को 20 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में क्रिकेट बडिज के गेंदबाज शलभ सिंह को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया।
इस मैच में क्रिकेट बडिज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 136 रन बनाये। सर्वाधिक 56 रन शैलेन्द्र सिंह ने बनाया, जबकि सत्यम यादव ने 40 रन बनाये। वहीं जीपी एक्सआई लखनऊ के गेंदबाज जितेन्द्र सिंह, प्रदीप वर्मा मनीष व आशुतोश वर्मा ने दो-दो विकेट लिये।
वहीं जीपी एक्सआई की टीम 19वें ओवर में ही 116 रन बनाकर आउट हो गयी और क्रिकेट बडिज 20 रन से मैच को जीत लिया। जीपी की टीम में सर्वाधिक 28 रन बनाये, वहीं राम प्रकाश ने 21 रन बनाया। क्रिकेट बडिज के गेंदबाज अमिताभ पाठक व शलभ सिंह ने 3-3 विकेट लिये। अरविन्द मिश्रा ने दो विकेट लिये।
1 Comment
amazing article