लखनऊ, 6 दिसम्बर 2021: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छः सदस्यीय छात्र टीम को नेशनल लेविल पर आयोजित क्वालिटी सर्किल सम्मेलन में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
छात्र टीम में सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र आर्यन प्रताप सिंह, अलिश्बा असद, अनन्या सचान, प्रशस्ति श्रीवास्तव, अलभ्य सिंह एवं जय पाण्डेय शामिल हैं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर की 87 टीमों ने भाग किया, जिसमें सी.एम.एस. छात्र टीम ने सर्वश्रेष्ठ केस स्टडी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर गोल्ड अवार्ड अपने नाम किया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है।
यह जानकारी हरि ओम शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में केस स्टडी प्रजेन्टेशन में छात्रों ने दिखाया कि शिक्षा में क्वालिटी की विचारधारा छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान कर विश्व नागरिक बनाती है। वर्तमान समय में विश्व भर में शिक्षा का तेजी से गिरता स्तर चिन्ता का विषय है। ऐसे में स्कूलों एवं कालेजों में स्टूडेन्टस क्वालिटी सर्किल निर्मित करना अत्यन्त ही सामयिक एवं उपयोगी है।