ख़बरें सी.एम.एस से
लखनऊ, 15 जुलाई : सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट सब-जूनियर एवं जूनियर अक्वाटिक स्विमिंग चैम्पियनशिप-2024 में 6 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रांज मेडल समेत 16 मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इस चैम्पियनशिप में छात्र अयान यादव ने 3 गोल्ड मेडल एवं 1 सिल्वर मेडल, शिव जायसवाल ने 2 गोल्ड मेडल एवं 2 सिल्वर मेडल, शिवी तिवारी ने 1 गोल्ड मेडल एवं 1 सिल्वर मेडल, भाव्या पाण्डेय ने 1 गोल्ड मेडल, अग्रिमा कौशल ने 2 ब्रांज मेडल, उदिशा सिंह ने 1 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल एवं आराध्या बाजपेयी ने 1 ब्रांज मेडल जीत कर अपनी तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है।
चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ एमेच्योर अक्वाटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, कानपुर रोड, लखनऊ के तरणताल में किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. के इन सभी बाल तैराकों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
देवी संस्थान ने 1500 सरकारी शिक्षकों को ‘निपुण भारत मिशन’ के लिए किया प्रशिक्षित
लखनऊ, 15 जुलाई : देवी संस्थान के तत्वावधान में 9 से 12 जुलाई तक आयोजित चार दिवसीय ‘शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला’ का समापन आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यशाला के चौथे व अन्तिम दिन का उद्घाटन एम.के. शनमुग सुंदरम, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, शिक्षा, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि आई.ए.एस. (से.नि.) अवनीश अवस्थी, मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री, उ.प्र. एवं सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एम.के. शनमुग सुंदरम ने अल्फा (एक्सीलरेटड लर्निंग फॉर ऑल) परियोजना शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत सहायक है। मुझे विश्वास है कि परियोजन बच्चों की साक्षरता दर बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।
श्री अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस. ने कहा कि अल्फा जैसी शैक्षिक परियोजनाओं को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार तत्पर है।
देवी संस्थान की संस्थापिका डा. सुनीता गाँधी ने इस अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अल्फा परियोजना को लागू करना एक सही कदम है। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस प्रकार के आयोजनों के देश के विभिन्न प्रान्तों में शिक्षा पद्धति में गुणात्मक सुधार आयेगा।
छात्रों व शिक्षकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
लखनऊ, 15 जुलाई: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों व शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया एवं वृक्षारोपण के साथ ही विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को पर्यावरण संवर्धन हेतु प्रेरित किया। सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डा. हीरा लाल पटेल, आई.ए.एस., विशेष सचिव, सिंचाई, उ.प्र. ने समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. हीरालाल एवं सी.एम.एस. छात्रों का आपसी संवाद समारोह का खास आकर्षण रहा।
इस अवसर पर सी.एम.एस. इको क्लब के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण व अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण से छुटकारा आदि विभिन्न मुद्दों पर सारगर्भित प्रस्तुतियों से जनमानस को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सी.एम.एस. छात्रों ने दिखाया कि प्रकृति हमारी मां है और हमें हर हाल में इसकी रक्षा करनी होगी। वन्य जीवों, वनों व खेतों के अभाव में जीवन संभव नहीं है।
ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्राओं ने जीते गोल्ड एवं सिल्वर मेडल
लखनऊ, 15 जुलाई: सी.एम.एस, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं आलिया एवं आरना कुमारी ने स्टेट ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप में क्रमशः गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश ताईक्वाण्डो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया।
इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में कई विद्यालयों की छात्र टीमों ने भाग लिया लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।