महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई
रामसनेहीघाट, बाराबंकी, 2 अक्टूबर 2024 : बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छन्दवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रबंधक रत्नेश कुमार के निर्देशन में गाँधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ततपश्चात गांव के पूर्व प्रधान रामकिशोर व शिवपाल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि की गई। छात्र छात्राओं ने रामधुन, वैष्णव जन ते तेने कहिए, पीर पराई जान रे…गांधी जी का प्रिय भजन का सामूहिक भजन का गायन किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक व जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एस राम ने गांधी दर्शन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य अहिंसा के मार्ग से ही विश्व शांति का मार्ग निकलता है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका वंदना वर्मा ने किया। बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम वी वैष्णव जन को देने कहिए पीर पराई जाने रे शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा सामूहिक गायन किया गया। कक्षा 4 के छात्र शिवनारायण प्रिंस यादव व छात्र राधा ने गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी पर भाषण प्रस्तुत किया। छात्रा मानवी अंशिका व अंकेश ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।
विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी भाषण व गीत के माध्यम से गांधी जी के जीवन आदर्श के बारे में बच्चों को जानकारी दी विद्यालय के डायरेक्टर एस राम जी ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बताया कि बच्चों को बापू व शास्त्री जी से देश प्रेम के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देते हैं।