सिंगापुर में दिखावाटी शादियों के बढ़ते चलन से वहां की सरकार चिंता में है। स्थानीय अधिकारियों ने सिंगापुर के पुरुषों और विदेशी महिलाओं के बीच होने वाली इन दिखावटी शादियों को सिंगापुर का सामाजिक ताना-बाना खराब करने वाला बताया। उनके मुताबिक इन शादियों के पीछे मुख्यतः एक सिंडिकेट शामिल होता है, जो इन जोड़ो को आपस में मिलाता है।
विदेशियों को निवास वैधता दिलाने के लिए सिंडीकेट कर रहा खेल
एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में ज्यादातर दिखावटी शादियों में विदेशी महिलाएं शादी के लिए स्थानीय पुरुषों को भुगतान करती हैं। इस शादी के बाद वहां के कानून के हिसाब से वह महिला सिंगापुर में रहने और काम करने के लिए वैध हो जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एक मीडिया रिपोर्ट में इमिग्रेशन एंड चेकपॉइंट्स अथॉरिटी के इस पूरे सिंडीकेट का खुलासा तब हुआ जब हमने एक विदेशी महिला को शादी करने के लिए पैसे देने की बात की जांच की। हमारे सामने जो बातें आई उसने पूरे सिंडिकेट का राज खोल दिया। इसके बाद हमने सिंडिकेट में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर अधिकारियों ने इस बात पर भी चिंता जताई कि दिखावटी शादियों के मामले पहले की तुलना में काफी बढ़ गए हैं। अगर यह इसी तरीके से बढ़ते रहे तो सिंगापुर के ऊपर सीधा असर डालेंगे। इंस्पेक्टर मार्क चाई ने ऐसे मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इन शादियों के परिणाम स्वरूप सिंगापुर में बहु- जातीय समस्याएं पैदा हो सकती हैं। अगर यह विदेशी अवैध गतिविधियों में शामिल हो गए तो हमारे लिए परेशानी और बढ़ जाएगी। चाई ने कहा कि ऐसे लोग मुख्यतः सिंगापुर में रहने के लिए यह काम करते हैं। वह यहां से अपने देश वापस नहीं जाना चाहते इसलिए वह यह कदम उठाते हैं।