लखनऊ, 21 फरवरी 2021: लक्ष्य चैंपियन ट्राफी के फाइनल मैच में टीआई वाराणसी ने लाइफ केयर लखनऊ को छह विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। ट्रैक्नो इंफ्रा वाराणसी के सलामी बल्लेबाज मृत्युंजय यादव ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 67 बाल पर 72 रन बनाया।
टीआई वाराणसी ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लाइफ केयर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में 156 रन बनाकर आउट हो गयी। सर्वाधिक 45 रन अंश यादव ने बनाया। विजय पांडेय ने 32 रन, सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पांडेय ने 29 रन बनाया। वहीं कृतज्ञ ने 16 रन बनाया।
टीआई की टीम ने 25वें ओवर में ही 158 रन बनाकर छह विकेट से मैच को जीत लिया। टीआई के मृत्युंजय यादव ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौका, दो छक्का की मदद से 67 बाल में 72 रन बनाये। आशीष सिंह ने 44 रन बनाया। सवन सिंह 22 रन बनाया। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब मृत्युंजय को दिया गया।