- जेलेंस्की ने कहा ट्रंप ने सीजफायर माना, पर हमले करा रहे पुतिन
- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर उतारा गुस्सा
नई दिल्ली : रूस – यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से जारी जंग को खत्म कराने की दिशा में बीते मंगलवार को एक उम्मीद की रोशनी दिखी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब 90 मिनट तक समझौता बनाने को लेकर चले मंथन के बाद रूस ने 30 दिनों के अस्थाई संघर्षविराम पर सहमति दे दी थी। हालांकि अब यूक्रेन ने रूस पर इन शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने के लिए सहमत होने के कुछ घंटों बाद ही बुनियादी ढांचे पर कई बड़े हमले किए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रस्तावित युद्धविराम का स्वागत किया। हालांकि जेलेंस्की ने यह भी कहा है कि इस मामले में वह और जानकारी मिलने की प्रतिक्षा कर रहे हैं। यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि ट्रंप और पुतिन की बातचीत के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन पर हमले हुए है।
स्की ने कहा है कि इन हमलों में बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया है। सुमी में एक अस्पताल पर भी हमला हुआ है। इस बीच यूक्रेनी वायु सेना ने कहा है कि बुधवार रात रूस ने यूक्रेन की तरफ करीब 145 ड्रोन दागे हैं जिनमें में 72 उन्होंने मार गिराया।
जेलेंस्की ने एक बयान जारी कर कहा, रूस आधी रात को इस तरह के हमले करता है। रूस हमारी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर और हमारे बुनियादी ढांचों पर हमले कर यूक्रेन के लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर रहा है। जेलेंस्की ने आगे कहा, आज पुतिन ने पूर्ण युद्धविराम के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से अस्वीकार कर दिया।