विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पे प्रथम अरोरा शिक्षण केन्द्र उत्तर प्रदेश और बिहार के सेन्टर ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया । रवीवार छुटटी होने के बावजूद सभी लोग बड़े उत्साह से कार्यक्रम का हिस्सा लिए और विभिन्न सेंटर पे कई तरह के कार्यक्रम किये गए जिसमे रैली निकाली गई , नुक्कड़ नाटक हुआ, और खेलकूद व प्रतयोगिता के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
अदनान जी के सहयोग से उत्तर प्रदेश कौशल विकाश योजना के साथ मिलकर ऑटोमोटिव लखनऊ और हॉस्पिटैलिटी लखनऊ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संयुक्त रूप से स्टाल लगाया गया जहाँ श्री चेतन चौहान (केंद्रीय मंत्री-कौशल विकास ) , सुरेश पासी ( राज्य मंत्री – कौशल विकाश मिशन) कार्यक्रम में शरीक हुए , उनके द्वारा प्रथम स्टाल का निरीक्षण किया गया और प्रोग्राम की जानकारी लिया गया । इस कार्यक्रम में हॉस्पिटैलिटी लखनऊ की छात्रा मीना सिंह द्वारा माननीय मंत्री चेतन चौहान जी के समक्ष अपनी केस स्टडी पर स्पीच दिया गया।
प्रदेश प्रभारी श्री अजीत सोलंकी जी के दिशानिर्देश में उत्तर प्रदेश और बिहार के सेंटरों ने ( हॉस्पिटैलिटी लखनऊ , वाराणसी , गया ), (ऑटोमोटिव लखनऊ ), (इलेक्ट्रिकल मेरठ , गोरखपुर , सिराथू ), (हेल्थ इलाहाबाद , लखनऊ) , बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, युवाओं को कौशल के महत्व के प्रति जागरूक किया और सरकार के समक्ष अपनी पहचान बनाई ।