लखनऊ, 05 दिसम्बर 2018: यूपी के बुलंदशहर में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी और उनके परिवार को 1 करोड़ रूपए की सहायता राशि देने की मांग को लेकर आज गांधी प्रतिमा जीपीओ पर दोपहर 2 बजे आम आदमी पार्टी,लखनऊ की ओर से ज़िला अध्यक्ष वैभव माहेश्वरी ने ‘आप’ कार्यकताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया।
संवेदना प्रकट करते हुए वैभव माहेश्वरी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है, उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में वह राज्यपाल से मिलकर कहेंगे की वो उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दें की इसकी स्वतंत्र एजेंसी से सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर जज की निगरानी में जाँच कराऐं।