दोस्तपुर ब्लॉक के धनऊपुर में आधी रात मनरेगा मजदूरों का कार्य कर रही जेसीबी
सुल्तानपुर, 06 जुलाई : जेसीबी मशीन से हो रही तालाब खुदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। जेसीबी से तालाब खुदाई की शिकायत पुलिस से लेकर डीएम तक स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।दरअसल सुल्तानपुर जिले के विकासखण्ड दोस्तपुर के अन्तर्गत धनऊपुर ग्राम पंचायत में 29 और 30 जून की रात में जेलीबी मशीन से तालाब की खुदाई हो रही थी।जिसकी सूचना मिलने पर जब ग्रामीण पहुंचे तो वहाँ पर कोई जिम्मेदार नहीं मिला और मौके से फरार हो गया।
सूरतों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने मौके पर चल रही जेसीबी मशीन का फोटो एवं वीडियो बना लिया और इसकी सूचना डॉयल 112 को भी दी गयी, लेकिन पाँच बार फोन करने के बावजूद मौके पर पुलिस नही पहुँची।इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी कादीपुर को दी गयी लेकिन उन्होने यह कहकर इनकार कर दिया कि यह मामला पुलिस का नहीं है। इसके बाद इसकी शिकायत जिलाधिकारी से फोन पर की गयी, वहाँ यह यह कहा गया है कि एसडीएम को इसकी सूचना दे दी गयी है। कोई कार्यवाही नहीं होने पर रात में थाने पर इसकी शिकायत की गयी, लेकिन वहाँ यह बताया गया कि इसकी सूचना हल्का पुलिस को दे दी गयी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के काम ऐसे ही जल्दबाजी बिना मजदूर के हो जाते है। ऐसे में मजदूरों के जीवन पर संकट बना हुआ है। ग्रामीणों का प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि मजदूर की जगह प्रतिबंधित जेसीबी से खुदाई हो रही है। कार्य सौ फीसद जॉबकार्ड धारी मजदूरों से कराना है लेकिन जेसीबी से तालाब की खुदाई हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें प्रधान, पंचायत सचिव और अन्य अधिकारी की मिलीभगत से ऐसा कार्य हो रहा है।