पीएम मोदी ने सौंपा 18 से 25 वर्ष के युवाओं को जोड़ने का एजेंडा
लखनऊ। भाजपा संगठन और योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रोजगार और सौगातों के सहारे युवाओं को साधने की तैयारी की है। एक ओर सरकार युवाओं को प्रशिक्षण, रोजगार, स्वरोजगार और मुफ्त उपहार की सौगात देगी। वहीं, युवाओं से संपर्क के जरिए उनमें राष्ट्रवाद का भाव जागृत करेगी।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं को जोड़ने का एजेंडा सौंपा है। एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा आगामी दिनों में युवा मतदाताओं को जोड़ने का अभियान शुरू करेगी।
अभियान के जरिए युवाओं को मोदी शासन में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, अयोध्या में राम मंदिर व काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण, विश्व में भारत को मिली नई पहचान, पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, चीन को समय-समय पर दिए करारे जवाब, योगी सरकार में युवाओं को मिले रोजगार और स्वरोजगार और यूपी में हो रहे औद्योगिक विकास की बात बताई जाएगी। पार्टी का मानना है कि इस आयु वर्ग के युवाओं को साधकर लोकसभा चुनाव में जीत की राह आसान की जा सकती है।
युवा मतदाताओं के जरिए बढ़ेगा मत प्रतिशत
विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन ने 403 सीटों में से 273 सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा गठबंधन को कुल 45.1 फीसदी मत मिले। वहीं सपा गठबंधन ने 125 सीटें जीती। सपा गठबंधन को 37.1 प्रतिशत मत मिले। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को 80 में से 64 सीटों पर जीत मिली थी। इसमें भाजपा गठबंधन को 50.46 प्रतिशत मत मिले थे। सपा-बसपा और रालोद गठबंधन को 16 सीटों पर जीत मिली थी। इस गठबंधन को 38.78 फीसदी मत मिले थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा और विपक्षी दलों के बीच सीटों का बड़ा अंतर हो, लेकिन वोट प्रतिशत का अंतर ज्यादा नहीं है। पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के साथ वोट प्रतिशत के इस अंतर को युवा मतदाताओं को साधकर बढ़ाना चाहती है।
रोजगार और सौगात की तैयारी
- सरकार मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में करीब एक लाख युवाओं को आठ से नौ हजार रुपये महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जा सकता है।
- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत सरकार इस साल करीब दस लाख से अधिक युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेगी। लोकसभा चुनाव से पहले भी करीब पंद्रह से बीस लाख युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।
- युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के लिए सीएम ने विभागों की ओर से भेजे गए अधियाचन पर जल्द भर्तियां निकालने के निर्देश दिए है। करीब एक लाख से अधिक भर्तियां निकालने की योजना है।
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए यूपी में स्थापित होने वाले उद्यमों में एक करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने और इतने ही युवाओं को परोक्ष रूप से रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।
- अभ्युदय योजना के तहत जिला स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था के साथ लोक कल्याण संकल्प पत्र में युवाओं से किए वादों को पूरा करने पर फोकस होगा।