देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का लिया संकल्प
इंदौर, 1 नवंबर 2024 : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की ओर से इंदौर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम ने किया। इस मौके पर प्रदेश के कार्यकारी महासचिव रोहित चंदेल और कार्यवाहक अल्पसंख्यक प्रमुख इक़बाल पटेल समेत अन्य पार्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतुल मलिकराम ने कहा, “सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान दिया और आज़ादी के बाद देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो कार्य किए, वे प्रेरणादायक हैं। आज उनके सिद्धांत और आदर्श हमें देश की सेवा के लिए समर्पित रहने का सन्देश देते हैं।”
बता दें कि विगत वर्षों में पार्टी ने प्रदेशभर में कई गतिविधियों का आयोजन किया है। पार्टी मध्य प्रदेश में संगठन विस्तार के क्रम में है और नए सदस्यों को जोड़ने व प्रत्येक जिले में संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नवीन प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ-साथ भंग चल रही प्रदेश कमेटी को भी जल्द ही सक्रिय किया जा सकता है।