सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट का ट्रेलर आज यानी 22 मार्च को रिलीज होने वाला था। हालांकि अभी फैंस को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। मेकर्स ने अभी इसे कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है। फिल्म कब रिलीज होगी ? बदली हुई डेट की जानकारी शेयर करते हुए करते हुए माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया।
देरी का कारण क्या है अभी तक पता नहीं चल पाया
पोस्टर में लिखा गया जाट ट्रेलर रिलीज को टाल दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस फैसले ने फैंस के इंतजार को और बढ़ा दिया है। इस देरी का क्या कारण है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है । फिल्म की रिलीज डेट से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है । जाट 10 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगी।
बता दें कि गदर 2 के बाद फैंस को सनी देओल की इस मूवी का काफी लंबे समय से इंतजार है। जाट का ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में शाम 5 बजे एक भव्य लॉन्च कार्यक्रम के साथ रिलीज होने वाला था। फैंस ने इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में निराशा व्यक्त की। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, कितना इतजार करवाओगे, पोस्ट पोन किया ?
वहीं एक वर्ग ये आशंका जता रहा है कि रविवार 23 मार्च को सलमान खान की सिकंदर ट्रेलर रिलीज के साथ ओवरलैप से बचने के लिए मेकर्स ने सोच समझकर फैसला लिया और इसे स्थगित किया है। अन्य कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर सनी देओल की जाट को गोपीचंद मालिनेनी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में उनके अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।