भावी पीढी ही विश्व समाज की आधारशिला है- डा. जगदीश गाँधी
लखनऊ, 24 जनवरी। ‘यू.एन. इण्टरनेशनल डे ऑफ एजूकेशन’ समारोह आज बड़े ही धूमधाम से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि भावी पीढ़ी ही विश्व समाज की आधारशिला है और यह शैक्षिक समारोह छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है।
इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक समारोह में विभिन्न प्रान्तों से लगभग 45 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने सभी प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।