अक्षय देव ने चोट के बावजूद जारी रखी शूटिंग
मशहूर शो ‘कुमकुम भाग्य’ ने जनरेशन लीप के बाद भी अपनी रोमांचक कहानी और अनजाने मोड़ ट्विस्ट से दर्शकों को बांधे रखा है। आने वाले एपिसोड्स में जबर्दस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, और इसी दौरान अक्षय देव बिंद्रा, जो शो में रौनक का किरदार निभा रहे हैं, ने अपनी लगन और समर्पण की मिसाल पेश की।
उन्होंने चोट लगने के बावजूद शूटिंग जारी रखी और अपने किरदार के प्रति सच्ची वफादारी दिखाई। हाल ही में एक इंटेंस फाइट सीन में रौनक को प्रार्थना ( प्रणाली राठौड़) को बचाना था। इसी सीन की शूटिंग के दौरान, अक्षय को दाएं हाथ की छोटी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया। हालांकि सेट पर सुरक्षा के सभी इंतज़ाम थे, लेकिन फिर भी यह हादसा हो गया। जब टीम ने उन्हें ब्रेक लेने का सुझाव दिया, तो अक्षय ने दर्द को नजरअंदाज कर दिया और शूटिंग जारी रखी। उनकी यह लगन और प्रोफेशनलिज्म देखकर सेट पर सभी हैरान रह गए।
अक्षय ने कहा, “इस सीन में मुझे पूरी तरह एक्शन में उतरना था। सेट पर हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था थी लेकिन दुर्भाग्य से मेरी छोटी उंगली में में चोट लग गई। शुरुआत हल्का दर्द महसूस हुआ, लेकिन शूटिंग के दौरान एहसास ही नहीं हुआ कि यह फ्रैक्चर हो सकता है। जब दर्द बढ़ने लगा, तो डॉक्टर से चेकअप कराया और पता चला कि यह हेयरलाइन प्रेकर है। लेकिन यह चोट मुझे शूटिंग करने से रोक नहीं पाई, क्योंकि ‘द शो मस्ट गो ऑन’, है ना? इस दौरान कास्ट और क्रू ने मेरे आराम और दवाइयों का पूरा ख्याल रखा।” मालूम हो कि जी टीवी पर ‘कुमकुम भाग्य’ शो रोज रात नौ बजे प्रसारित होता है।