मुंबई, 20 दिसम्बर 2018: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुयी ‘पिंक’ फिल्म एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू ने अपने एक ट्रोलर को ऐसा हाज़िर जवाब दिया जिससे उसकी बोलती बंद हो गयी। बता दें कि पावरफुल रोल निभाने वाले ताप्सी पन्नू के लिए एक ट्रोलर ने कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें पसंद नहीं आया।
हालांकि तापसी ने उन्हें कुछ भी उल्टा-सीधा नहीं कहा बस उन्हीं के अंदाज में और बेहद सटीक जवाब उसे दे डाला। दरअसल एक ट्रोलर ने उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर कमेंट किया था। एक ट्रोल तापसी के लिए लिखा था कि मुझे आपके बॉडी पार्ट्स काफी पसंद है। अब तापसी इस मामले को लेकर कहाँ चुप बैठने वालों में थी। इसलिए उन्होंने झट से उस ट्रोलर को जवाब दिया, उन्होंने लिखा वाओ! मुझे भी यह पसंद है वैसे आपका फेवरेट क्या है? उन्होंने उसे जवाब देते हुए लिखा कि मेरा फेवरेट ‘दिमाग’ है।
फैंस इस हाजिर जवाबी के कायल होते दिखे और उनका गुस्सा ट्रोल के अपमानजनक कमेंट पर फूट पड़ा। अब तापसी के काम की बात करें तो तापसी इन दिनों मिशन मंगल की तैयारी में लगी हैं। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा की और शर्मन जोशी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।