Quote of the Day ;
परिवर्तन बहुत कष्टदायी होता है लेकिन उतना ही आवश्यक भी है । परिवर्तन से मत डरो क्योंकि यह प्रकृति का नियम है और आप इसे बदल नहीं सकते। आप अच्छा खो रहे है तो उससे अच्छा हासिल भी कर सकते हो । -गौतम बुद्ध
गौतम बुद्ध कहते हैं कि प्रकृति ही ईश्वर है, विज्ञान ही सत्य है, इंसानियत ही धर्म है और कर्म ही पूजा है।
मानवता ही श्रेष्ठ धर्म है एवं मानव की मदद सर्वोपरि सेवा है । -गौतम बुद्ध