पूर्व राज्यपाल राम नाईक तीन दिवसीय यात्रा पर लखनऊ आ रहे हैं। वह राम नाईक पर रचित ‘कर्मयोद्धा राम नाईक’ के विमोचन समारोह में शामिल होने रविवार 2 जनवरी लखनऊ आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार, 3 जनवरी को सुबह 9.30 बजे लोकभवन में आयोजित समारोह में ‘कर्मयोद्धा राम नाईक’ पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।
इसी समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित के समग्र साहित्य का तथा अन्य पुस्तकों का भी विमोचन होगा। इस समारोह के लिए विशेष रूप से लखनऊ आ रहे पूर्व राज्यपाल राम नाईक बुधवार चार जनवरी को पत्रकारों से वार्तालाप करेंगे।