लाहौर, 30 जून : पाकिस्तान में तेल टैंकर में आग लग जाने की घटना में मृतक संख्या आज 194 पहुंच गयी जिसके बाद सरकार ने लापरवाही के आरोप में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी समेत छह अफसरों को निलंबित कर दिया।
पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि पिछले 24 घंटे में मारे गये 19 लोगों में छह बच्चे शामिल थे।
उन्होंने कहा कि मारे गये इन रोगियों का इलाज लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद में चल रहा था।
अधिकारी के मुताबिक अधिकतर घायल 60 से 100 प्रतिशत तक जले हुए हैं, इसलिए मृतक संख्या और बढ सकती है।
आग लगने के बाद महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 120 लोगों की मौके पर मौत हो गयी।
ईद से एक दिन पहले यह हादसा हुआ था, जो देश में घटी सबसे भयावह दुर्घटनाओं में से एक थी।
टैंकर में करीब 50 हजार लीटर पेट्रोल फैलने और विस्फोट हो जाने से भयावह आग लग गयी।